Thu. Mar 28th, 2024

अनाथ बच्चों को जिलाधिकारी के द्वारा बैंक खाते का पासबुक प्रदान किया गया।

Share this News

छपरा से संवाददाता आनंद वर्मा की रिपोर्ट

जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा आज समाहरणालय कार्यालय कक्ष में पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम के तहत स्वीकृत 4 बच्चों को पोस्ट ऑफिस के बैंक खाते का पासबुक प्रदान किया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कोविड-19 महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को इस स्कीम के तहत डाकघर में बैंक खाता खोलकर केंद्र सरकार के स्तर से उन्हें सहायता दिए जाने का प्रावधान है। इन प्रभावित बच्चों के सर्वांगीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य जरूरतों को पूरा करने एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसमें बच्चों की उम्र 23 साल पूर्ण होने पर उन्हें 10 लाख रुपए तक का वित्तीय मदद सरकार द्वारा पहुंचाने का प्रावधान है। यह योजना भारत सरकार के महिला एवं विकास मंत्रालय के सौजन्य से संचालित की जा रही है ।

इस अवसर पर सुबोध प्रताप सिंह, सीनियर सुपरिटेंडेंट पोस्ट ऑफिस, छपरा, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई एव सीनियर पोस्ट मास्टर, मुख्य डाकघर छपरा भी उपस्थित थे।