Fri. Mar 29th, 2024

सारण में अनियंत्रित एम्बुलेंस हुई दुर्घटनग्रस्त

Share this News

रिपोर्ट आनन्द वर्मा

जिले के परसा थाना क्षेत्र के सगुनी गांव के समीप सड़क हादसे में एंबुलेंस दुर्घनाग्रस्त हो गई । हादसा पटना सिवान मुख्य मार्ग पर हुआ। जिसमें एंबुलेंस चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एंबुलेंस से पटना जा रही मरीज की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान जिले की एक महिला नाग खातून जो कि अनवर अहमद की पत्नी है। उन्हें हार्ड अटैक आया था जिसके बाद इलाज के लिए सिवान पीएचसी में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया वहीं पटना जाने के क्रम में सगुनी गांव के समीप अनियंत्रित होकर एंबुलेंस सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गया हादसा इतना भीषण था कि हादसे में एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। एंबुलेंस चालक की स्टेरिंग से दबकर मौत हो गई। एंबुलेंस चालक की पहचान सिवान जिले की महादेवा थाना क्षेत्र के बिंदुसार निवासी रामेश्वर सिंह का 30 वर्षीय पुत्र शैलेश सिंह बताया जाता है। वहीं घटना के बाद सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस घायल महिला और उसके साथ एक और व्यक्ति को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया ।

मामले की जानकारी देते हुए परसा थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि मृत चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है तथा छतिग्रस्त एंबुलेंस को स्थानीय थाना परिसर में रखा गया है।