Thu. Mar 28th, 2024

महागठबंधन से एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने गरखा में जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

Share this News
  • जनप्रतिनिधियों के हक और अधिकार के लिए अभूतपूर्व कार्य करने को लेकर दृढ़ संकल्पित हूं: सुधांशु रंजन

गड़खा सारण से आनंद वर्मा की रिपोर्ट सारण निकाय चुनाव के महागठबंधन प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने गरखा विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ एक विस्तृत बैठक गरखा के राज पैलेस में की. बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र राय एवं‌ संचालन प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश राय ने किया. बैठक में बड़ी संख्या में गरखा के कोने-कोने से नवनिर्वाचित जिला पार्षद, मुखिया, बीडीसी, वार्ड सदस्य शामिल हुए. मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में राजद महागठबंधन प्रत्याशी सुधांशु रंजन को प्रथम वरीयता का मत देकर ऐतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प दोहराया.

आज के बैठक में सभा को संबोधित करते हुए राजद महागठबंधन प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के हक और अधिकार दिलाने को लेकर अभूतपूर्व कार्य करेंगे.

समान वेतनमान, पेंशन, सुरक्षा, सहित जनप्रतिनिधियों के सभी हक और अधिकार, मान-सम्मान दिलाने का काम करूंगा.सामने कौन चुनाव लड़ रहा है मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि इस बार यह लड़ाई किसी व्यक्ति की नहीं सभी जनप्रतिनिधियों की हक और अधिकार की संघर्षों की जीत लड़ाई है.

आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय, गरखा विधायक सुरेंद्र राम, परसा विधायक छोटेलाल राय, राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय, वरीय राजद नेता रामबाबू राय, राजद प्रदेश महासचिव जिलानी मोबिन, पूर्व विधान पार्षद लालदास राय, छात्र नेता राहुल कुमार यादव, प्रखंड मुखिया संघ के उपाध्यक्ष गुलाम गौस, मुखिया महेश राय, मुखिया मनोज राय, मुखिया मुखलाल महतो, मुखिया इमाम हुसैन, जिला पार्षद राज किशोर राय, मुखिया धर्मदेव राय, कामेश्वर राय, लालबाबू राय, सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे.