Sun. Sep 28th, 2025

छठव्रतियों ने भगवान भास्कर से कोरोना को धरती से खत्म करने के लिए मांगा आशीर्वाद

Share this News

छठव्रतियों ने भगवान भास्कर से कोरोना को धरती से खत्म करने के लिए मांगा आशीर्वाद

बी.बी.एन-डेस्क

भगवान भास्कर के इस चार दिवसीय पर्व लगभग सभी जगहों पर शांतिपूर्ण हुआ संम्पन।
वही बताते चले कि छठव्रतियों ने इस बार भगवान भास्कर से अर्घ देने के बाद सभी की मंगल कामना की और इस कोरोना काल मे हो रहे छठ पर्व को लेकर छठिवर्ती महिलाओं ने कहा कि हमलोगों ने आज भगवान सूर्य से कामना की है कोरोना इस भारत और सभी जगहों से चला जाय इतनी दूर चला जाय कि फिर कभी धरती पर वापस नही आये।
वही इस बार छठ करने गंगा घाट नही जा पाने का दुःख भी लोगो मे है छठव्रती सुनीता मिश्रा ,मीनाक्षी पाठक ममता पुतुल रमावती देवी मंजू देवी देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने भगवान सूर्य से पार्थना स्वरूप कहा की धरती से ही कोरोना खत्म हो जाये ताकि सभी लोग सुरक्षित और स्वस्थ रहे।


छपरा शहर के बिचला तेलपा पंचवटी हनुमान मंदिर के समीप के युवाओं ने खुद से गड्ढा खोद कर उसमें गंगाजल डाल एवम फूल मालाओं पानी का झरना बनाकर सजाया जिससे छठव्रतियों को स्नान करने में भी कोई कठिनाई न हो और बिल्कुल नदी किनारे जैसा यानी यू कहे कि गंगा घाट की तरह माहौल तैयार कर दिया जिससे देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी बताते चले कि इस मानव निर्मित घाट बनाने में पवन राय विशाल चंद्रवंसी शशिरंजन पाठक मनीष पाठक विजय राय,बबलू पाठक ,सत्यम, आयुष इस सभी ने दिन रात मेहनत कर घाट को सुंदर बनानेवमे अपना सहयोग दिया।