Sun. Sep 28th, 2025

सारण पुलिश बिभाग के डी आई जी विजय कुमार वर्मा ने पुलिश पदाधिकारी के साथ कि बैठक

Share this News

सारण पुलिश बिभाग के डी आई जी विजय कुमार वर्मा ने पुलिश पदाधिकारी के साथ कि बैठक

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट मशरक 

मशरक (सारण ) मशरक थाना परिसर में सारण रेंज के डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीआईजी ने बताया कि शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने एवं नकेल कसने के लिए समीक्षा बैठक हुई । जीन वाहनों से 2000 लीटर से ज्यादा कि शराब जप्त हुए है उन पर दूसरे राज्यों में भी जा कर कार्यवाही ‍ की जाएगी, ऐसे शराब माफिया जिन्होंने शराब बेच कर अपनी प्रॉपर्टी बनाई है या शराब बेचने में संलिप्त है उन पर कार्रवाई करना है ऐसे लोग जिन का अभी तक सत्यापन नहीं हुआ

है उन पर कार्रवाई करने जैसी बिंदुओं पर समीक्षा कर टास्क दिया गया। डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने बताया कि मढ़ौरा अनुमंडल में बड़े शराब माफियाओं के 28 मामले अभी लंबित है जिममें अकेले मसरक थाना क्षेत्र के ही 20 मामले हैं जो डेढ़ साल से लंबित है। इस बैठक में मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा,मशरक पुलिस इंसेक्टर उदय प्रताप सिंह , थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा सहित सीमावर्ती थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी भी शामिल हुए।