Fri. Apr 19th, 2024

सारण:- गड़खा पीएनबी बैंक के सीएसपी की लूट की घटना थी झूठी

Share this News

आनंद वर्मा की रिपोर्ट

संचालक ने बैंक का रुपया गवन करने के लिए खुद रची थी , लूट की झूठी कहानी

मंगलवार की सुबह 10:40 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गड़खा थाना क्षेत्र के मुरा पुल के पास पीएनबी सीएसपी संचालक से ₹2 लाख की लूट हो गई है । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुरा पुल पहुंची और लूट की जांच शुरू कर दी । पूछताछ में सीएसपी संचालक बसंत गांव निवासी अजीत कुमार ने बताया कि वह चिंतामनगंज बाजार पर सीएसपी चलाता है और वह मंगलवार की सुबह बैंक से पैसा लेकर लौट रहा था कि मुरा पुल के पास अपराधियों ने जो तीन की संख्या में थे मोटरसाइकिल से सवार थे और हथियार के बल पर रुपए लेकर शीतलपुर की तरफ भाग ।

पुलिस द्वारा बार बार पूछताछ करने पर संचालक द्वारा राशि कम ज्यादा बताया जा रहा था । जिस पर पुलिस को शक हुआ पुलिस ने पुष्टि के लिए बसंत ठाकुरबारी पीएनबी बैंक पहुंची और वहां पाया कि सीएसपी संचालक द्वारा बैंक से किसी भी तरह की कोई राशि की निकासी नहीं की गई है और ₹2 लाख बैंक संचालक के चेक से किसी तीसरे व्यक्ति के द्वारा निकासी की गई है। इस जांच क्रम में गड़खा थाना के थाना अध्यक्ष अमृतेश कुमार ने बताया कि किसी तरह की कोई लूट की घटना नहीं हुई है और संचालक के द्वारा ही बैंक का राशि गबन करने के उद्देश्य लूट की झूठी कहानी बनाई जा रही थी ।फिलहाल इस संबंध में अभी कोई आवेदन नहीं दिया गया है पुलिस जांच कर रही है ।