Fri. Mar 29th, 2024

सारण महिला लोकसभा प्रभारी (जदयू ) ने कि बैठक

Share this News

महिला लोकसभा प्रभारी श्रीमती शोभा देवी जी के आवास पर उन्हीं की अध्यक्षता में सारण लोकसभा अंतर्गत परने वाले विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित विधानसभा प्रभारियों को मनोनयन पत्र भेंट कर तथा माला पहना कर महिला लोकसभा प्रभारी श्रीमती शोभा देवी द्वारा सम्मानित किया गया।
मनोनीत किए गए विधानसभा प्रभारियों में मढ़ौरा विधानसभा से डॉ० सबिता सिंह, अमनौर वि०स० से श्रीमती अल्का सिंह, गरखा वि०स० से श्रीमती माला देवी, परसा वि०स० से श्रीमती इन्दु देवी, छपरा वि०स० से श्रीमती रीता कुशवाहा एवं सोनपुर वि०स० से श्रीमती रूबी खातुन का नाम प्रमुख है।

बैठक में महिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती शकीला बानो, पूर्व नगर पार्षद श्रीमती गायत्री देवी, जनक नन्दनी देवी एवं प्रमिला देवी, से०नि० शिक्षिका मिनी सिन्हा, श्रीमती लीना जायसवाल, श्रीमती गुड़िया देवी, पूनम गुप्ता, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय प्रसाद, जद(यू०) नेता मुस्तफ़ा कमाल साहब, सेवा दल के सारण लोकसभा प्रभारी श्री शिवजी महतो, जद(यू०) व्यावसायिक प्रकोष्ठ के महासचिव श्री रमेश प्रसाद,चंदा बाबू सिंह, उपाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार गुप्ता, अधिवक्ता मनोज कुमार, पीयूष कुमार, हर्षित गुप्ता आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सारण महिला लोकसभा प्रभारी श्रीमती शोभा देवी ने कहा कि जद(यू०) को नम्बर-1 की पार्टी बनाना मेरा लक्ष्य है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने हम महिलाओं के उत्थान व कल्याण के लिए दर्जनों योजनाएं चला रखी है, जिसे जन-जन तक पहुँचाना तथा इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं को मिले यह हम सब का लक्ष्य होना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन सेवा दल के जिलाध्यक्ष डा०अशोक कुशवाहा ने किया।