पैगम्बरपुर का सर्वांगीण विकास हमारा लक्ष्य-हरेंद्र
पैगम्बरपुर का सर्वांगीण विकास हमारा लक्ष्य-हरेंद्र
रिपोर्ट – जमीरउद्दीन राज
बनियापुर (सारण) पैगम्बरपुर का पांच वर्षों तक मुखिया रहा सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं को जन जन तक पहुंचने का काम किया,यह बातें पैग़बरपुर के मुखिया हरेंद्र सिंह ने पंचायत में जन सम्पर्क के क्रम में कही,उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है,जनता ने हमे मौका दिया था,अपने कार्यकाल में जन जन तक कल्याणकारी
योजनाओं को पहुंचाने का काम किया,जनता ने पुनः पंचायत का पैक्स अध्यक्ष बनाया,कही किसी प्रकार का शिकायत का मौका नही दिया,जनता की सेवा सर्वोपरि समझा।आगे जनता जनार्दन ने मौका दिया तो पंचायत का सर्वांगीण विकास हमारा लक्ष्य है।पंचायत के समाजसेवी ब्यास माझी ने कहा कि हरेंद्र सिंह पंचायत में सराहनीय कार्य रहा है,चुनाव तो होते रहते है,पर जनता स्वयं मालीक होती है ।पंचायत का विकास जनउपयोगी योजनाओं का जन जन तक पहुंचाने में जनप्रतिनिधि की अहम भूमिका होती है।मौके पर कई समर्थक कार्यकर्ता शामिल थे।