Mon. Sep 29th, 2025

लॉक डाउन में जरूरतमन्दों के सेवा में समर्पित ऑल इंडिया रोटी बैंक छपरा

Share this News

अर्जुन सिंह की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक सारण श्री हरकिशोर राय और ऑल इंडिया रोटी बैंक छपरा के संयुक्त प्रयास से छपरा शहर के कुलदीप नगर स्थित दलित बस्ती में लगभग 100 परिवार को एक सप्ताह का राशन जिसमें चावल,दाल,आटा, आलू,प्याज,सोयाबीन,सरसों तेल,नमक,मशाला,साबुन वितरण किया गया।
बताते चलें कि ऑल इंडिया रोटी बैंक छपरा विगत दो वर्षों से नॉनस्टॉप प्रतिदिन रात्रि में छपरा शहर में भोजन वितरण करती आ रही थी लेकिन लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए प्रतिदिन चिन्हित परिवारों के बीच राशन वितरण किया जा रहा है।
आज के राशन वितरण में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक सारण श्री हरकिशोर राय,यातायात प्रभारी श्री राजेश सिंह के साथ ऑल इंडिया रोटी बैंक छपरा के सभी सेवादार उपस्थित थे।