Sat. Apr 20th, 2024

अनिश्चितकालीन हड़ताल के सातवे दिन कार्यपालक सहायकों ने मौन धारण कर विरोध प्रदर्शन किया।

Share this News

रिपोर्ट – आनंद वर्मा

कार्यपालक सहायकों के 08 सुत्री मांगों को लेकर  जारी अनिष्चितकालीन हड़ताल सातवे दिन भी जारी रही। हड़ताल का असर स्पष्ट तौर पर दिखना शुरू हो गया। जिले में सभी विभागों में में कार्यपालक सहायकों से जुड़े काम ठप्प पड़े हुए है। कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है। जिले के सभी प्रखण्डों के आरटीपीएस काउन्टर पर सैकड़ों ग्रामीण आवेदन लेकर पहुंच रहे है पर हड़ताल के कारण काम नही होने से सरकार को कोसते हुए मायूस लौट रहे है। स्थिति ऐसी है कि सरकारी कार्यालयों से भी अब हाथ से लिखे हुए पत्र जारी हो रहे है।

कार्यपालक सहायकों का आंदोलन वक्तओं में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) के जिला सचिव सैयद मोहम्मद नजमी, रामेष्वर जी, सम्मानित अध्यक्ष श्री अषोक सिंह, कार्यपालक सहायकों में ज्योति कुमारी, रिजवाना जफर, रंजन कुमारी फरहाना जफर, ओजस्विता कुमारी, खुश्बू कुमारी, निर्मला कुमारी, प्रीति गुप्ता, बेबी कुमारी, रश्मि कुमारी, नेहा कुमारी, किरण कुमारी, प्रीती कुमारी, रोशनी कुमारी, रिया कुमारी, सुमन कुमारी , रूपा कुमारी, सुमन, रिया, अल्का, संगीता, डिम्पी, रेखा, निभा, प्रियंका, रितु, नेहा, आनंदिता, नवीन कुमार गिरी राजन शर्मा, जनमजेय प्रताप, विजय कुमार, अजय राज, श्रीराम कुमार, मुकेश, निर्भय, कृष्णकांत, शमशेर, पवन, धर्मेन्द्र, रत्नेश तिवारी, अरविन्द, हरेन्द्र, दिलीप, रंजीत, संदीप रंजन, उपेन्द्र, अमरेन्द्र, अमर, कमलेश सोनी, जितेन्द्र, धनंजय, सुमित, राशिद, रंजय, गोविन्द, मुमताज, बलराम, रोहित, रितुराज, संजय, विश्वजीत, शिलाजीत, अमरजीत, नसीम अली अब्बास आदि कार्यपालक सहायक उपस्थित रहे।