Thu. Jan 22nd, 2026

08- सारण स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से MLC का द्विवार्षिक निर्वाचन मतदान संपन्न हुआ

Share this News
  • जिला पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सारण के नेतृत्व , मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण में सभी 20मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से मतदान संपन्न हुआ।

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सारण ने आज सुबह से ही कई मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण  कर उपस्थित प्रतिनियुक्त अधिकारी और  पुलिस अधिकारी को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी के द्वारा मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी p1, p2 ,p3 एवं उपस्थित दंडाधिकारी  से मतदान के संबंध में फीडबैक प्राप्त कर पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से मतदान के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। अंतिम रूप से मतदान का प्रतिशत 98.09 रहा।