अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से फाइनेंस कर्मी की मौत

Share this News

छपरा  से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

रसूलपुर थाना क्षेत्र के बंसी छपरा गांव में एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ जाने से साइकिल सवार युवती  की मौत हो गई ! युवती की पहचान पिंकी कुमारी 20 वर्ष पिता बीरबहादुर गुप्ता, देवरिया जिले  के खोरापाकर   टीकमगढ़ थाना क्षेत्र के पुरौना  गांव निवासी के रूप में की गई है!

 

युवती प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में TSM  के पद पर कार्यरत थी ! घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया !घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचते ही ग्रामीण  ईट और डंडे से हमला करने को उतारू हो गए लेकिन पुलिस ने संयम का परिभाषा देते हुए ग्रामीणों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा!