
सरकार आप सबों का साथ दे या न दे मैं हमेशा आपके बीच रहूँगा-मुखिया संगम बाबा

सरकार आप सबों का साथ दे या न दे मैं हमेशा आपके बीच रहूँगा-मुखिया संगम बाबा
नवनीत कुमार मिश्रा
तरैया (सारण):-सरकार आपका साथ दे या न दे हम आप सबों के दुःख सुख में हमेशा साथ रहता हूँ और रहूँगा। हम एक साधारण परिवार से है, और एक साधारण परिवार का क्या समस्या है, उसको जानता हूँ, अगर आपलोग हमें तरैया का प्रतिनिधित्व करने का अवसर देंगे तो हम तरैया में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजन करने व क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए अपनें सम्पूर्ण ऊर्जा को लगाने का कार्य करूंगा। ये बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया प्रखंड के नन्दनपुर, गवन्दरी, पचभिण्डा, बगही, चैनपुर, पिपरा, पोखरेड़ा,फकुली, गलीमापुर, समेत एक दर्जन बाढ़ पीड़ित गाँवों में लोंगो के बीच समस्या सुनने के दौरान कहीं। वही संगम बाबा ने बताया कि आजादी से लेकर आज तक लगभग सभी सरकारे युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने का कार्य किया है। आज के युवा साथी अब जागरूक हो गए है, और उन्हें अपना अधिकार कैसे लेना है वो खुद जानते है। तरैया के युवा इस बार के चुनाव में अपना शक्ति दिखाने को तैयार है।मौक़े पर मुकुल यादव, रौशन कुमार,विक्की सिंह, आदित्य सिंह, परवेज़ आलम, सुरेश मांझी, राजू मांझी, अजीत कुमार, जटुल मांझी, साहेब मांझी, रंजीत मांझी, सुरेश मांझी,शिव नट, मौजूद थें।