
गड़खा विधानसभा के भावी प्रत्याशी शिवप्रसाद माँझी ने लोगों से जनसंपर्क कर मंगा समर्थन!

गड़खा विधानसभा के भावी प्रत्याशी शिवप्रसाद माँझी ने लोगों से जनसंपर्क कर मंगा समर्थन!
बी.बी.एन-डेक्स
छपरा जिला प्रधान महासचिव sc st एवं गड़खा विधानसभा क्षेत्र के संभावित राजद भावी प्रत्याशी शिवप्रसाद माँझी ने गड़खा शाहिद इन्द्रदेव चौधरी के मूर्ति पर माल्यापन कर अपने क्षेत्र के विभिन्न गांव में जनसंपर्क किया और लोगों से बिहार व गड़खा में बदलाव लाने की बात कही और उन्होंने ये भी कहा गड़खा में वर्तमान शासन प्रणाली अस्त व्यस्त हो चुका है राजद के सभी कार्यकर्ता इस प्रणाली से बिल्कुल असंतुष्ट है तथा लगता है कि गड़खा में कोई राजद इकाई है ही नहीं इसे एक साजिश के तहत अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए सिर्फ कागज पर ही गड़खा राजद कमिटी चलाए जाते है वहीं उनके समर्थकों ने भी तेजस्वी व अपने पक्ष में समर्थन मांगा!इस जनसंपर्क अभियान में उनसे साथ उनके कार्यकर्ताओं भी सैकड़ों गाड़ियों के साथ शामिल हुए!जो काफी उत्साह में थे और वे भी लोगों को बदलाव लाने की बात कह रहे थें!