Mon. Sep 29th, 2025

स्कूल,कॉलेज तथा सभी संस्थाओं के फीस माफ करने का मांग किया -आइसा

Share this News

अर्जुन सिंह की रिपोर्ट

भाकपा माले छात्र संगठन आइसा ने 20 मई को छात्रों के सवाल को लेकर राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस मनाया।आइसा के राष्ट्रीय परिषद विकास यादव ने कहा कि लॉक डॉउन के दौरान छात्रों के स्कूल ,कॉलेज ,निजी व सरकारी शैक्षिणिक संस्थाओं के फीस माफ किया जाए ,और किराए के मकान ,लॉज व छात्रवास में रहने वाले सभी छात्रों का रेंट तथा ऑनलाइन पढ़ाई के खर्च वहन भी सरकार को करना चाहिए,

मोदी सरकार द्वरा घोषित आर्थिक पैकेज में छात्रों -नौजवानों के लिए कुछ भी नही है जब कि लॉक डॉउन की सबसे ज्यादा मार प्रवासी मजदूर के साथ छात्र-नौजवानो को भी झेलना पड़ रहा है।उनकी पढ़ाई-लिखाई चौपट हो गई है ।विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे नौजवानों की नौकरी चली गई है।आने वाले समय मे पढ़ाई और रोजगार को लेकर छात्र-नौजवानों के लिए भी आर्थिक पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।मौके पर प्रदीप कुशवाहा,जुनैद अंसारी,दिलशाद अहमद आदि मौजूद थे