Fri. Apr 19th, 2024

भारतीय चिकित्सालय विज्ञान संस्थान मोहनपुर दरभंगा के 46 वें स्थापना दिवस

Share this News

भारतीय चिकित्सालय विज्ञान संस्थान मोहनपुर दरभंगा के 46 वें स्थापना दिवस

दरभंगा से सुमित झा की रिपोर्ट 

आज राजकीय कामेश्वर सिंह आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं राजकीय महारानी रामेश्वरी भारतीय चिकित्सालय विज्ञान संस्थान मोहनपुर दरभंगा के 46 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर 8 ओपीडी रएवं 15 आईपीडी का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्सम्राट चौधरी माननीय मंत्री पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया

संस्थान के प्रधानाचार्य वेद प्रोफेसर दिनेश्वर प्रसाद ने अधिकता उद्बोधन में चिकित्सालय में किए गए नवीन परिवर्तन एवं भविष्य के प्रस्तावित पाठ्यक्रम संचालन के रूप रेखा को प्रस्तुत किया 1975 के प्रवेश प्रथम बैच के छात्र एवं देश के विभिन्न हिस्सों में काम कर रहे महाविद्यालय से उतरी चिकित्सकों ने भाग लिया एवं अपने समय में जो मौज मस्ती शायरी कविता एक दूसरे के साथ के उसे यहां पर उल्लेख भी किया आपको बताते चलें विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्र मंत्री पद्मश्री हुकुमदेव नारायण यादव भाग लिया तथा

आयुर्वेद को सभी चिकित्सा पद्धति से श्रेष्ठ मानाअतिथि श्री सम्राट चौधरी ने विश्वास दिलाया कि आयुर्वेद कि मिथिला में कभी भी अपेक्षा नहीं हो कि सरकार के स्तर पर हर सरकार हर प्रकार का संभव सहयोग मिलेगासुनते हैं माननीय मंत्री और संस्थान के प्रधानाचार्य ने क्या कहा!!