
श्रावणी मेले को लेकर सोनपुर एसडीओ ने पदाधिकारियो व जनप्रतिनिधियों, समिति सदस्यों के साथ की बैठक

श्रावणी मेले को लेकर सोनपुर एसडीओ ने पदाधिकारियो व जनप्रतिनिधियों, समिति सदस्यों के साथ की बैठक
सोनपुर । सावन के महीना में पूरे 1 माह तक चलने वाली सावनी मेला जो इस बार 22 जुलाई से शुरू हो रही है। सावन मास में दक्षिण वाहनी गंगा नदी पहलेजाघाट स्थल पर शिव भक्तों की आस्था का केंद्र बन जाता है । राज्य के कोने- कोने से लाखों कांवरिया यहां पहुंचकर गंगा नदी में स्नान कर पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रउच्चारण कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए गंगाजल लेकर हरिहरनाथ मंदिर व गरीब नाथ मंदिर मुजफ्फरपुर पैदल चलकर जलाभिषेक के लिए प्रस्थान करते हैं । कांवरियों को किसी प्रकार के कठिनाई न हो इसके लेकर सोनपुर अनुमंण्डल कार्यालय सभागार में एक बैठक
का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी कुमार निशांत विवेक के अध्यक्षता में गुरुवार को हुई ।
सोनपुर एसडीपीओ नवल किशोर व सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों ,सामाजिक कार्यकर्ता के जुड़े लोगो के साथ एक माह तक चलने वाली सावन महीने के अवसर कांवरियों को किसी तरह के कठिनाई न हो इस पर विचार विमर्श किया गया । सभी उपस्थित लोगों ने अपना -अपना विचार प्रस्तुत कर अधिकारी के समझ रखा । उपस्थित लोगों के बातों को सुनकर हर समस्याओं के निदान करने की बात एसडीओ ने की । सावन महीने के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवर लेकर पहलेजाघाट धाम से बाबा हरिहरनाथ मंदिर होते हुए बाबा गरीब नाथ मंदिर 65 किलोमीटर पैदल चलकर कांवरिया बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करते हैं। ऐसे में कांवरियों को सुविधाओं के लिए बिजली, पानी, शौचालय, कपड़ा चेंजििग ,टूटे फूटे सड़क के मरम्मती ,स्वास्थ व्यवस्था,सुरक्षा के लिए गंगा नदी में वेरिकेटिंग,पर्याप्त मात्रा में जगह जगह पुलिस बलों की तैनाती सहित अन्य सुविधाओं को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को एसडीओ ने कांवर यात्रा शुरू होने से पहले सभी प्रकार के समस्याओं के समाधान करने का निर्देश दिया ।
एसडीपीओ नवल किशोर ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी जिससे कांवरिया,दुकानदारो को परेशानी न हो इसके लिए महिला,पुरुष पुलिस बलों के अलावा सादे लिवास में पुलिसकर्मी ,सीसीटीवी कैमरे व पहलेजा व सोनपुर नारायणी घाटों पर एसडीआरएफ टीम की तैनाती ,घाटों पर गोताखोरों की तैनाती रखेगी । इसके लिए सारी तैयारी की जायेगी। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लेकर हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति भी अपने स्तर से मंदिर परिसर में व्यवस्था करेगी।
इस बैठक में शामिल रहे डीसीएलआर ,बीडीओ ओरमा मोदी,सीओ आदिति श्रुति, नगर कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार, नगर जेई मनोरंजन कुमार,स्वास्थ प्रबन्धक,सोनपुर अपर थानाध्यक्ष ,आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार,पहलेजा अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, हरिहरनाथ थानाध्यक्ष सवर्ण प्रिया,हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह, कांग्रेस नेता विनोद सिंह ,स्काउट गाइड के मनीष गुप्ता,भाजपा नेता लालबाबू कुशवाहा, राजद नेता मनोज राय,समाजसेवी लालबाबू राय ,मुखिया अनिल राय,खरिका मुखिया प्रतिनिधि अवधेश राय,जहाँगीरपूर मुखिया प्रतिनिधि राजा सिंह,भोला सिंह, राजीव मुनमुन सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।