Wed. Apr 17th, 2024

सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच संपन्न

Share this News

प्रिंस सिंह/रोहतासद

बदलता बिहार:अधौरा,कैमूर। अधौरा प्रखण्ड के बभनी कला गांव में चल रहे सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच कल बभनी कला के खेल मैदान पर सम्पन्न हुआ। फाइनल मैच अधौरा और पटपर टीम के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मैच में खेल का पूरा समय बीत जाने पर भी कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। तब जाकर खेल का दस मिनट का समय बढ़ाया गया। फिर भी फैसला नही हो पाया। तब जाकर टाई ब्रेकर में अधौरा की टीम एक गोल से विजयी हुई। आस पास के गांवों से आए हजारों दर्शकों ने रोमांचक मैच का आनंद उठाया। विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अथिति प्रकाश कुमार सिंह पूर्व प्रत्याशी चैनपुर विधानसभा कांग्रेस पार्टी ने ट्रॉफी दिया। इस अवसर पर प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि अधौरा विकास में पिछड़ गया है ।सरकारें बदलती रहीं हैं लेकिन अधौरा प्रखंड की ग्रामीण सड़कें जस की तस हैं। ना लोगों को बिजली मिली ना ही मोबाईल नेटवर्क है। कॉलेज का कोई ठिकाना नहीं है। खेतों को पानी नहीं है। लोगों का जीवन कष्टमय है फिर भी यहा के निवासियों में काफी जीवटता है।

आप के जीवटता को सलाम। कार्यक्रम में अधौरा प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह खरवार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल के महासचिव अखिलेश त्रिपाठी, कैमूर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज यादव, चैनपुर विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सोनू कुशवाहा, मीरा सिंह यादव, भगवानपुर प्रखंड युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्रा, बभनी कला पंचायत के मुखिया लक्ष्मी सिंह, युवा कांग्रेस चेनारी के अध्यक्ष राकेश यादव,राजद नेता मीरा सिंह यादव इत्यादि अनेकों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल आयोजन करने में अधौरा प्रखण्ड युवा कांग्रेस अध्यक्ष कवींद्र यादव और अधौरा प्रखण्ड किसान कांग्रेस के अध्यक्ष ललप्रकाश सिंह विशेष योगदान रहा।