Fri. Mar 29th, 2024

सुशांत का यूं ही शांत होना रास न आया: अमित नयन

Share this News

अर्जुन सिंह की रिपोर्ट

राज्य-पार्षद एआईएसएफ बिहार देश स्तर के इंजीनियरिंग परीक्षा में सातवां स्थान पाने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत का यूं ही गुजर जाना रास ना आया. देश स्तर की इंजीनियरिंग परीक्षा में नौवां स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जीवन की रेस में खुद को हीं पस्त कर गए. उनकी आत्महत्या की खबर सुनते ही बॉलीवुड समेत तमाम रंगमंच के अभिनेता राजनेता शिक्षाविद सहित तमाम आम नागरिक भी खुद के अश्कों को रोक नहीं पाए. मूल रूप से बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले सुशांत के मरने की खबर उनके माता-पिता जोकि वर्तमान में पटना में रहते हैं अपने बेटे की मौत की खबर सुनते ही स्तब्ध हो गए. दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से गोल्ड मेडल, फिजिक्स ओलंपियाड विजेता जैसे तमाम पदक एवं सम्मान पाने वाले एक कामयाब शख्स का यूं ही गुजर जाना दुनिया को जरा भी रास नहीं आ रहा। एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे एक संघर्षशील व्यक्ति का आत्महत्या करना 21 वी सदी के पीढ़ी के लोगों का संघर्षों से हार मान लेने का ज्वलंत उदाहरण है.

आज एक अभिनेता ही नहीं बल्कि एक समाज का आत्मदाह हुआ है, जो समाज उनको अपना रोल मॉडल मानता था।

छोटे छोटे घाव से ही बड़ा बड़ा दांव जीता जाता है साहब. जीवन में समस्या का होना लाजमी है, उसके समाधान के लिए इंसान को निरंतर प्रयास करना चाहिए. हालात कैसे भी हो उससे बदलने का मद्दा इंसान के भीतर ही है. जीवन में विभिन्न प्रकार के समस्याएं समय-समय पर उत्पन्न होती है. एक तरफ से समस्याओं की जड़ स्वयं की महत्त्वाकांक्षा के साथ-साथ हमारा यह समाज भी है जो हमें कहीं ना कहीं कुप्रथाओं तथा परंपराओं की बंदिश में जबरन घेरने का कार्य कर रहा है. हमें खुद के साथ साथ दुनिया के लिए संघर्ष करने की कवायद तेज करने की आवश्यक है.यूं ही जीवन से हार मान लेना बुजदिली के सिवा कुछ और नहीं. हमारे देश के युवा इस अप्रिय घटना से एक सबक लें. व्यक्ति कितना भी बुद्धिमान, लोकप्रिय, होनहार क्यों ना हो लेकिन उसे अगर संघर्ष करने से डर लगता है तो उसकी खुद की बुद्धिमता और गुण सब बेकार है. हमें यह नशवर शरीर बड़ी दुर्लभता से प्राप्त हुआ है. इसके महत्व को समझते हुए अपने जीवनक के उद्देश्य के लिए लगातार संघर्ष करना हीं मानव का कर्तव्य है।