
शिक्षक संवाद कार्यक्रम में किन किन अहम मुद्दों पर हुआ चर्चा

रिपोर्ट-नवनीत मिश्रा
सारण-बनियापुर प्रखंड अंतर्गत भिट्ठी शहाबुद्दीन, धनाव,धनगरहा, हरपुर कराह, कन्हौली, कोल्हुआं और सिसई उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आगामी सारण शिक्षक निर्वाचन के उम्मीदवार बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष निवर्तमान विधान पार्षद केदारनाथ पांडे के पक्ष में एकजुटता के लिए शिक्षक संवाद कार्यक्रम हुआ जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भाग लिया। बीएसटीए सारण प्रमंडल के कोषाध्यक्ष सह शिवनंदन बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय धनाव के प्रधानाध्यापक रजनीकांत प्रसाद सिंह के नेतृत्व में यह कार्यक्रम हुआ। जिसमें इन सभी विद्यालयों के प्रतिनिधि के तौर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापकगण एवं शिक्षकों के साथ -साथ जिला चुनाव अभियान समिति के सदस्य शिक्षको ने सभी विद्यालयों में पहुंच कर अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। रजनी कांत प्रसाद सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि केदारनाथ पांडे बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष और विधान पार्षद के रूप में सरकार और विधान परिषद् के समक्ष शिक्षकों की समस्याओं को बहुत ही प्रभावशाली ढंग से रखते हैं तथा शिक्षकों को संगठित कर सड़क से सदन तक चरणबद्ध आंदोलन भी करते हैं।
शिक्षक नेता कुमार अर्णज ने कहा कि शिक्षकों की पुरानी भर्ती नियमावली को समाप्त करने एवं नियोजन नियमावली बनाने का विरोध विधान परिषद् में तर्कपूर्ण एवं पुरजोर ढंग से पांडे जी ने किया था। लेकिन बहुमत की एनडीए सरकार उनकी बात नहीं मानी। माध्यमिक विद्यालय भिट्ठी सहाबुद्दीन के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि श्री पांडेय जी एवं संघ के प्रयासों से ही 2006 में नियोजन के बाद से नियोजित शिक्षकों के लिए बहुत सारे कार्य हो रहे हैं। यथा सेवा पुस्तिका खुलवाने की बात हो, नियत वेतन से वेतन मान, अप्रशिक्षित शिक्षकों को सवैतनिक प्रशिक्षण, 400000 की अनुग्रह राशि इत्यादि। शिक्षक नेता प्रकाश कुमार सिंह झुन्नू ने कहा कि निकट भविष्य में बेहतर सेवा शर्त और वेतनमान पांडेय जी और बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संघर्ष के बदौलत मिलेगा। उच्च माध्यमिक विद्यालय धनाव के वरीय शिक्षक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि पांडे जी सभी संभावित उम्मीदवारों में बेहतर हैं, क्योंकि यह शिक्षकों के पूर्णकालिक कार्यकर्ता हैं। जबकि अन्य चुनाव में ही शिक्षकों के बीच आये हैं। शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह तोमर ने कहा कि पांडे जी बिहार ही नहीं पूरे भारतवर्ष में शिक्षकों के सर्वमान्य नेता के रूप में स्थापित हैं। इस पर हम सभी को गर्व है। हरपुर कराह के प्रभारी प्रधानाध्यापक विश्वजीत ने कहा कि श्री पांडे शिक्षकों की समस्याओं से पूर्ण रूपेण अवगत हैं तथा वे ही इसके निदान कराने हेतु भी संघर्षरत रहते हैं।कन्हौली के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह प्रखंड अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने कहा कि पांडेय जी के जीत से बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की मजबूती बरकरार रहेगी। कोल्हुआ के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय तिवारी ने कहा कि पांडे जी के विद्वता, संघर्ष क्षमता और अनुभव नियोजित शिक्षकों के लिए बहुत ही कारगर सिद्ध होगा।
सिसई उच्च माध्यमिक विद्यालय के वरीय शिक्षक शमीम जी एवं प्रशांत कुमार ने कहा कि पांडे जी जाति धर्म से ऊपर उठकर कार्य करते हैं और उन्होंने शिक्षक जमात के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। उनकी जीत सुनिश्चित है। डॉ दीनबंधु मांझी ने कहा कि श्री पांडे जी अपने व्यक्तित्व और कृतित्व के कारण अन्य उम्मीदवारों पर बहुत भारी हैं। शिक्षक संवाद में रामपुर विरभान के उतम कुमार,उच्च विद्यालय कोहड़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव शर्मा, उच्च माध्यमिक विद्यालय बहुआरा मठ के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण मिश्रा, धनगड़हा के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमुद रंजन,उच्च विद्यालय माघर के बसंत शर्मा, उच्च विद्यालय इसुआपुर के श्याम तिवारी,धनाव बनियापुर के मकसूद आलम, आनंद मिश्रा,अशोक यादव, ओम प्रकाश, रणजीत , अर्चना कुमारी, जैनेंद्र, प्रशांत, सच्चिदानंद सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किया।