Sat. Oct 18th, 2025

उद्घाटन के पांचवें दिन भी सोनपुर मेला के थियेटरों को नहीं मिला लाइसेंस

Share this News

उद्घाटन के पांचवें दिन भी सोनपुर मेला के थियेटरों को नहीं मिला लाइसेंस

थियेटर संचालकों को प्रतिदिन हो रहा लाखों का नुकसान

सोनपुर। विश्व प्रशिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला उद्घाटन के पांचवें दिन भी मेला प्रशासन द्वारा यहां लगे थियेटरों को लाइसेंस नहीं दिया जाने से थियेटर संचालकों को अब तक लाखों रुपए की क्षति हो चुकी है। करोड़ों रुपए में सोनपुर मेला की बंदोबस्ती और ठेकेदारों से ऊंची कीमत पर थियेटर लगाने के लिए जमीन प्राप्त करने वाले थियेटर संचालकों में भारी रोष है जिससे प्रशासन को उनकी बड़ी नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। थियेटर देखने की चाहत में राज्य के दूर – दराज से आनेवाले रंगीन मिजाज कला आशिकों को भारी निराशा हाथ लग रही है और वे मायूस होकर लौट रहे हैं।


बिहार की राजधानी पटना से करीब 25 किमी और हाजीपुर से 3 किमी की दूरी पर सोनपुर में नारायणी एवं मही नदियों के तट पर लगने वाले इस मेले की मनोरंजन की चाह रखने वाले दर्शकों की वजह से भी है और उस पहचान की वजह में लगाए जाने वाले थियेटर होते हैं। सारण जिला या मेला प्रशासन की सबसे बड़ा खामी यह है कि मेला शुभारंभ से पूर्व ही थियेटर संचालकों की मीटिंग बुलाकर तय नहीं कर पाता कि थियेटरों को लाइसेंस किस तिथि से देंगे। अगर ऐसा कर लिया जाता तो थियेटर संचालक अपनी व्यवस्था उसी तरह करते। कलाकारों को बुलाकर उस पर प्रतिदिन होने वाले लाखों रुपए के खर्च से भी बचा जा सकता था। ऐसा नहीं कि सारण जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन की सोच मेला के विकास के प्रति निगेटिव है जिलाधिकारी व स्थानीय प्रशासन स्वयं सक्रिय है इसके बावजूद गड़बड़ी हो रही है तो इसका मतलब है कि आपसी समन्वय का अभाव है और विगत के अनुभवों से शिक्षा नहीं ली जा रही है।


जो भी हो इस समय मेला में लाइसेंस नहीं मिलने से आधा दर्जन थियेटर अपने आर्थिक अस्तित्व पर आए संकट से जूझ रहे हैं। इस वर्ष मेला में लगे थियेटरों की बात करें तो गाय बाजार और हाथी बाजार में एक-एक थियेटर लगे हैं. नखास एरिया में चार थियेटरों का शामियाना और तंबू तन कर खड़ा है पर सभी का स्टेज उदासीन है। दर्शक एक नजर थियेटरों पर नजर डालते हैं उदासीन होकर लौट जाते है। दूसरी तरफ थियेटर संचालक अभी भी लाइसेंस मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देश के विभिन्न राज्यों से लगभग सैकड़ो महिला और पुरुष कलाकारों का समागम हुआ है।थिएटर sanchalkएक थियेटर निर्माण की लागत लगभग 25 से 35 लाख रुपये आती है। एक थियेटर से लगभग 1000 व्यक्तियों की आजीविका जुड़ी होती है। इस बार आए थियेटरों शोभा सम्राट थियेटर आदि पर नजर डालते हैं तो सभी जगह एक ही नजारा नजर आता है माहौल उदासी का है।

व्यावसायिक दृष्टि से देखें तो इन थियेटरों की वजह से देर रात तक थियेटर एरिया की सड़कें गुलजार रहती हैं. इस एरिया में कश्मीर सहित देश के विभिन्न भागों से आए बड़े कपड़ा व्यवसायियों की दुकानें लगी हुई है और उनकी तब जबर्दस्त बिक्री होती है.