Sun. Dec 21st, 2025

महागठबंधन का बिहार बंद कल

Share this News

महागठबंधन का बिहार बंद कल

बी.बी.एन – डेस्क

पटना : बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुई घटना के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने 26 मार्च को बिहार बंद का ऐलान किया है। 10 सर्कुलर रोड पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बिहार के अधिकारियों को अप्रत्यक्ष तौर पर चेतावनी दी है। राजद नेता ने कहा कि अधिकारियों को समझना पड़ेगा कि सरकार कब पलट जाएगी ये कोई नहीं जानता है इसलिए सबको यह देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर जानलेवा हमला हुआ है जिसका फुटेज मेरे पास मौजूद है। लोकतंत्र में इस तरह से सत्ता नहीं चलती है बिहार पुलिस जेडीयू पुलिस हो गई है। हम भाजपा नहीं हैं जो डर जाएंगे. हमारा आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बिहार सशस्त्र पुलिस विधेयक को वापस लेने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बंदूक की नोक पर विधेयक को पास कराया गया और नीतीश जी उन्हें क्लीनचिट दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में

ब्यूरोक्रेसी हावी है। मेरे पास विधानसभा में हुई घटना की बहुत सारी फुटेज मौजूद हैं। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में लोकतंत्र को तार-तार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। बिहार में विधायकों को पीटा गया और महिलाओं का चीरहरण हुआ। इसकी मुख्यमंत्री ने निंदा नहीं की है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जो काला कानून लाया गया है, उसे वापस लेना होगा या उसमें संशोधन करना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे- ऐसे कानून लाया जा रहे हैं, सोशल मीडिया में लिखने पर जेल भेजा जायेगा, सदन में बोलें तो हमारे विधायकों को मारा जा रहा है. नीतीश कुमार में थोड़ी शर्म और लज्जा नहीं बची है. शर्म और नैतिकता को उन्होंने बेच दिया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को समझना होगा कि सरकार कब पलटेगी, यह ठीक नहीं है. मगर सीएम के निर्देश पर जो गुंडागर्दी की गई है, वह ठीक नहीं है. बाहर से फोर्स बुलाकर विधायकों की पिटाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर जानलेवा हमला किया गया. अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बिहार बंद को सफल बनाने के लिए लोगों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।