Mon. Sep 29th, 2025

छपरा रेलवे चाइल्डलाइन ने विद्यालय में चलाया जागरूकता अभियान

Share this News

रेलवे चाइल्ड लाइन के द्वारा गुरुवार को भगवान बाजार स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों में जागरूकता भी फैलाई गई। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने अपनी कई समस्याएं भी उनसे शेयर किया। रेलवे चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने शोषित बेबस एवं बेसहारा बच्चों की सहायता के लिए सभी से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बच्चों पर होने वाले किसी जुर्म को वे लोग बर्दाश्त नहीं करे। अगर बाल विवाह एवं बाल मजदूरी उन्हें कहीं भी नजर आता है तो इसके लिए वे लोग चाइल्ड हेल्पलाइन संख्या 1098 पर फोन करके इस बात की सूचना देंगे, ताकि बाल मजदूर को मुक्त कराया जा सके तथा बाल विवाह को रोका जा सके। इस मौके पर अमित कुमार, संजय कुमार गिरी, विकास बैठा, घनश्याम भगत, विजय कुमार, मनीष मानी सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।