Sun. Sep 28th, 2025

वार्ड सचिव ने पद स्थायी को लेकर बैठक का किया आयोजन

Share this News

वार्ड सचिव ने पद स्थायी को लेकर बैठक का किया आयोजन

बी.बी.एन-डेस्क

मसरक प्रखंड के सभी वार्ड सचिव की बैठक बहरौली में उमेश मांझी की अध्यक्षता में की गयी। जिसमे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सरकार से अपने पद को स्थायी करने की मांग की।बैठक को संबोधित करते हुए वार्ड सचिव रिजवान अंसारी ने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि सरकार हमारे पद को स्थायी कर मानदेय तय करें।वही बैठक में मुख्य रूप से अभिषेक कुमार, रिजवान अंसारी, अनिल कुमार मांझी इत्यादि।