Fri. Jan 30th, 2026

जय प्रकाश महिला महाविद्यालय में हुई बैठक, संवेदना पत्र जारी किया

Share this News

रिपोर्ट – अर्जुन सिंह

संवेदना पत्र शिक्षक संघ जय प्रकाश महिला महाविद्यालय, छपरा, कोरोना महामारी की विभीषिका के मध्य विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों तथा उनके परिवार के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। अनिश्चितता एवं भय की इस घड़ी में हमारे संघ की सम्वेदनाएँ पूरे विश्वविद्यालय परिवार के साथ हैं। विभिन्न महाविद्यालयों एवं स्नातकोत्तर विभागों से भारी संख्या में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं परिवारीजनों के संक्रमित होने की सूचना मिल रही है। शिक्षक संघ संक्रमण की चपेट में आए ऐसे शिक्षकों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता है तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता है। संकट की इस घड़ी में संघ का अनुरोध है कि हम सब धैर्य, विवेक और सुरक्षा मानकों का अनुपालन करें, जहाँ आवश्यक हो SOP के दायरे में रहकर एक दूसरे का सहयोग करें, सामूहिक मनोबल बनाएँ रखें। संघ विश्वविद्यालय से भी अपील करता है कि निर्देशित SOP एवं निर्गत आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करे। साथ ही स्थित की गंभीरता के आलोक में work from Home अनुमन्य कर एक मानवीय पहल करे।