
ब्लैक, व्हाइट और येलो फंगस से बचने का सही तरीका जानें – डॉ विवेका नन्द

Coronavirus 2nd Wave, Steroid Precautions:
कोरोना के दूसरी लहर के दौरान ब्लैक और व्हाइट फंगस (White Fungus) नाम की एक नयी बला आ गयी है. आज भी कई लोग इसे महज मजाक ही समझ रहे है, कुछ बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण तो कुछ व्हाट्सएप्प यूनिवर्सिटी से प्रेरित होकर खुद से स्टेरॉयड (Steroid) शुरू या बंद कर दे रहे है. लेकिन, इस बारे में क्रिटिकल केयर मेडिसिन के डॉ. विवेक नन्द गुप्ता बताते हैं कि दोनों ही स्थिति गंभीर है. बिना डॉक्टरी सलाह के न तो स्टेरॉयड को शुरू करना चाहिए और न ही बंद यह म्यूकोर्मिकोसिस (Mucormycosis) यानी ब्लैक फंगस (Black Fungus) का कारण भी बन सकता है….
डॉ. विवेक नन्द गुप्ता (Dr.viveka nand gupta, Critical Care Medicine) बताते हैं कि कोरोना के दूसरे लहर में वैसे मरीजों को स्टेरॉयड देने की जरूरत पड़ रही है जिन्हें 5-6 दिन उन्हें लगातार बुखार आ रहा है या छाती में भारीपन, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा का अचानक से गिरना या सांस का फूलना व कफ ज्यादा होना जैसी समस्याएं हो रही है. वे बताते हैं कि ये सभी लक्षण छाती में संक्रमण के है. जिन कोरोना मरीजों में डायबिटीज जैसी गंभीर रोग पहले से ही है और संक्रमण के दौरान यह कंट्रोल नहीं हो रहा ऐसे में इन्हें भी स्टेरॉयड देना पड़ रहा है.
शरीर में क्या करता है स्टेरॉयड ? (Steroid Work In Body)
आसान भाषा में समझाते हुए डॉ विवेका नन्द गुप्ता बताते हैं कि स्टेरॉयड इन्फ्लेमेशन (सूजन) को कंट्रोल करने का काम करता है. लेकिन, यह खासकर डायबीटिज मरीजों में शुगर लेवल को बढ़ा देता है. ऐसे में समय पर यह कंट्रोल नहीं किया गया तो शरीर की इम्यूनिटी पर असर पड़ता है जिससे म्यूकोर्मिकोसिस यानी ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ जाता है. वे बताते हैं कि शरीर में बढ़े हुए शुगर की मात्रा फंगस व बैक्टिरीया को आकर्षिक करने का काम करती है.
- स्टेरॉयड लेते समय क्या रखना चाहिए ख्याल (Precautions When Taking Steroid)
- स्टेरॉयड हमेशा डॉक्टर की सलाह से ही शुरू करना चाहिए ।
इसे खुद से बंद भी नहीं करना चाहिए, डॉक्टर के परामर्श से इसका डोज धीरे-धीरे कम करना चाहिए.स्टेरॉयड चलाने वाले डॉक्टरों को भी ख्याल रखना चाहिए कि अगर मरीज को कोरोना संक्रमण के अलावा डायबिटीज जैसी बीमारियां भी है तो शुगर लेवल के अनुसार स्टेरॉयड की डोज शुरू करनी चाहिए और उसे कंट्रोल में रखना चाहिए.