Thu. Jan 22nd, 2026

दुमदुमा में शिव मंदिर का युवराज सुधीर सिंह करा रहे हैं सौंदर्यीकरण,भक्तों में खुशी

Share this News

दुमदुमा में शिव मंदिर का युवराज सुधीर सिंह करा रहे हैं सौंदर्यीकरण,भक्तों में खुशी

B.B.J-DESK

सारण जिले के मशरक प्रखंड के दुमदुमा गांव अवस्थित अति प्राचीन शिव मंदिर को सुन्दरता प्रदान करने के लिए तरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी और वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने अपने निजी कोष से सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। मंदिर में टाईल्स सौंदर्यीकरण कार्य पर लगभग-लगभग ढ़ेर लाख की राशि खर्च होगी जिसमें मंदिर परिसर की गर्भ गृह और परिसर में फर्श व दीवाल पर टाइल्स लगा कर सौंदर्यीकरण का कार्य शामिल है। इस कार्य का शुभारंभ हो गया है जल्द ही

मंदिर की सुन्दरता में चार चांद लग जाएगा। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर की सुन्दरता के लिए मंदिर में टाईल्स,बिजली वायरिंग और लाइट लगानी हैं जिसमें युवराज सुधीर सिंह ने मंदिर के गर्भ गृह से लेकर पूरे परिसर में लगने वाले टाइल्स दे दिया है और उन्होंने और मदद का आश्वासन दिया है। जल्द ही मंदिर की सुन्दरता में भव्य निखार आएगा।