Sat. Apr 20th, 2024

श्री हेमन्त सोरेन ने “बिरसा जीवन आयुष कार्यक्रम” का ऑनलाइन शुभारम्भ

Share this News

स्वास्थ्य विभाग के आयुष निदेशालय एवं द होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त प्रयास से राज्य के सभी जिलों में संचालित होगा कार्यक्रम। इस कार्यक्रम के तहत कोरोना संक्रमित मरीजों को “बिरसा जीवन आयुष किट” उपलब्ध कराया जाएगा।

★  कोरोना संक्रमण नियंत्रण हेतु विभिन्न आयामों पर हो रहा कार्य

★ संक्रमित मरीजों को “बिरसा जीवन आयुष कार्यक्रम” का मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज अपने आवासीय कार्यालय से “बिरसा जीवन आयुष कार्यक्रम” का ऑनलाइन शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वैश्विक महामारी पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार कई  नए आयामों पर कार्य कर रही है। आज इस कड़ी में एक और कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जा रहा है। होम्योपैथ पद्धति से कई जीवन रक्षक दवाइयां कोविड-19 संक्रमण से लड़ने के लिए होम्योपैथिक विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गयी हैं। ये दवाइयां संक्रमण से लेकर मरीजों के शरीर में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में उपयोगी हैं।

मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा “बिरसा जीवन आयुष किट”

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत कोरोना संक्रमित मरीजों को “बिरसा जीवन आयुष किट” उपलब्ध कराया जाएगा। “बिरसा जीवन आयुष किट” में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इम्यूनिटी बूस्टर दवाइयां रहेंगी, जो कोरोना संक्रमित मरीजों को जल्द स्वस्थ करने में उपयोगी होंगी। होम आइसोलेशन में रहनेवाले मरीजों के घरों तक भी यह किट पहुंचाई जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत कोरोना संक्रमित मरीजों के वैसे परिजनों को भी दवाइयां दी जाएंगी, जो उनके संपर्क में आ चुके हैं। साथ ही कोविड-19 के नियंत्रण हेतु कार्य कर रहे सभी फ्रंटलाइन वर्करों को भी दवाइयां दी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में संक्रमित मरीजों को दवाइयों का यह किट उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर मुख्यमंत्री ने “बिरसा जीवन आयुष कार्यक्रम” के तहत चलने वाले तीन वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग श्री अरुण कुमार सिंह, नगर विकास सचिव श्री विनय कुमार चौबे, आयुष निदेशक श्री चंद प्रसाद, द होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया रांची के सचिव डॉ राजीव कुमार, अध्यक्ष डॉ नरेश कुमार, सदस्य डॉ मोना कुमारी, डॉ रामजी यादव, डॉ अजय सिंह एवं श्री रवि कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।