Fri. Mar 29th, 2024

काेराेना की दूसरी लहर में 41 दिन के बाद जमशेदपुर आज अनलाॅक

Share this News

 

जमशेदपुर के लाेगाें के लिए राहत भरी खबर है। काेराेना की दूसरी लहर में 41 दिन के बाद गुरुवार काे  जमशेदपुर आज  अनलाॅक । दुकानें खुलेंगी। सिर्फ कपड़े-जूते, ज्वेलरी और काॅस्मेटिक्स काे छाेड़कर हर सामानाें की दाेपहर दाे बजे तक खरीदारी कर सकेंगे। सबसे बड़ी राहत ई-पास से मिलेगी।

सबसे बड़ी राहत- ई-पास के बिना भी खरीदारी करने निकल सकेंगे, लेकिन भीड़ लगाने पर रोक

अभी घर से बिना ई-पास के गाड़ी लेकर निकलना मना था। लेकिन सरकार ने इससे छूट दे दी है। अब अपने शहर और जिले के भीतर आराम से सफर कर सकेंगे। हालांकि जिले और राज्य से बाहर जाने के लिए ई-पास की बाध्यता अभी भी है। सरकार ने भी ऐसी काेई छूट नहीं दी है, जिससे कहीं भीड़भाड़ जैसे हालात पैदा हाें।

रियायत मिली है, संयम रखें, बेवजह घर से नहीं निकलें

अनलाॅक कर सरकार ने लाेगाें काे रियायत दी है, लेकिन अभी संयम से काम लेना हाेगा। भीड़भाड़ लगाने से बचना हाेगा। बिना मास्क के घर से निकलने से बचें। साेशल डिस्टेंसिंग भी बहुत जरूरी है।

यहां अभी भी सख्ती…

  • मॉल और मल्टी ब्रांड की दुकानें अभी बंद रहेंगी, ताकि भीड़ न लगे।
  • धार्मिक स्थल खुलेंगे, लेकिन वहां श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • शादी समारोह में 11 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की इजाजत नहीं।