Wed. Apr 24th, 2024

केरल पहुंचा मानसून झारखंड में 15 से 18 जून के बीच प्रवेश कर जायेगा

Share this News

 

मानसून केरल पहुंच गया है. अब 15 से 18 जून के बीच मानसून झारखंड में भी पूरी तरह से प्रवेश कर जायेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार मानसून में अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. रांची और आसपास के इलाके में इन दिनों लगातार आकाश में बादल छाये रहेंगे. कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश भी होगी. कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना व्यक्त की गयी है.

केंद्रीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक इन दिनों तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं आयेगा. इधर, साउथ छत्तीसगढ़ में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना है. इसका भी असर झारखंड के कई जिलों पर पड़ने की पूरी संभावना है. पूर्वानुमान के अनुसार इस बार मानसून में अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है.

Latest News