ब्रिटेन में ब्रेक्सिट पर सहमति की उम्मीद, प्रयास तेज

Share this News

लंदन, 05 मई (हि.स.)।ब्रिटेन में स्थानीय निकायों के उप चुनावों में सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी और विपक्षी लेबर पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद ब्रेक्सिट समझौता पर बने गतिरोध दूर करना मे सरकार की मजबूरी बन गई है।
प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस मुद्दे पर लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन को राजी करने के लिए प्रयास तेज कर दिया है। विदित हो कि
स्थानीय परिषद उप चुनावों के नतीजे गुरुवार को आए थे जिसमें कंजर्वेटिव पार्टी को अपनी एक हजार सीटें गंवानी पड़ी हैं। इसी तरह लेबर पार्टी को अतिरिक्त सौ सीटें मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उसे भी 81 सीटों का नुकसान हुआ है। यही वजह है कि आतुरता बढ़ गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री थेरेसा मे ब्रेक्सिट समझौता को संसद तीन बार लेकर आईं, लेकिन वह पारित नहीं करा सकीं। ब्रेक्सिट की समय सीमा बढाए जाने के बाद पिछले कुछ सप्ताहों से दोनों पार्टियां इस समझौता को संसद में पारित कराने के लिए बातचीत कर रही थीं। लेकिन अब उनकी आवश्यकता बढ़ गई है।
कंजर्वेटिव पार्टी के एक वरीय सदस्य ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों के बाद दोनों पाटियों के बीच समझौता होना जरूरी हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि आगामी कुछ दिनों में दोनों पार्टियां ब्रेक्सिट मुद्दे पर राजी होजी हो जाएंगे।