Mon. Dec 22nd, 2025

अफगानिस्तान से सेनाओं की वापसी पर अमेरिका नाटो को संपर्क में रखेगा

Share this News

ब्रसेल्स,15 फरवरी (हि.स.)। अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शहनानन ने कहा है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी के मद्देनजर नाटो सदस्यों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। अमेरिका जब भी अपनी सेनाओं की वापसी के लिए कदम उठाएगा, नाटो सदस्य देशों के सम्पर्क में रहेगा।
शहनानन ने कहा कि अमेरिका सेनाओं की घर वापसी में कोई अकेले निर्णय नहीं लेगा। पैट्रिक शहनानन इन दिनों नाटो देशों के मुख्यालय आए हुए हैं। उन्होंने नाटो सदस्य देशों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श के दौरान कतर में तालिबान से कई दौर में हुई बातचीत के बारे में अधिकृत तौर पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस्लामिक तालिबान और अमेरिका के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई है, जिसके सार्थक परिणाम सामने आए हैं। इसके बावजूद पश्चिमी राजनयिकों का मत है कि अभी कई ऐसे मुद्दे हैं, जो कठिनाइयों से भरे हैं।