Sun. Oct 19th, 2025

अमेरिका इजरायल से खरीदेगा आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली

Share this News

वाशिंगटन, 07 फ़रवरी (हिस): अमेरिका के रक्षा विभाग ने घोषणा की है कि वह इजरायल से आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदेगा। इस प्रणाली के अंतर्गत राडार के माध्यम से दुश्मन के किसी मिसाइल को निष्क्रिय किया जा सकता है। शुरू में इसे परीक्षण के तौर पर खरीदा जाएगा, फिर इसकी खरीद जरूरत के आधार पर की जा सकेगी।
रिपोर्ट के अनुसार यह प्रणाली इजरायल के लिए काफी उपयागी रही है। इसके जरिए फिलिस्तीन की ओर से गाजा पट्टी में छोड़ी जानी वाली कम दूरी की मिसाइलों को निष्क्रिय किए जाने में बड़ी मदद मिली है। इस प्रणली को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है।इसका उपयोग हर मौसम में किया जा सकता है। इस रक्षा प्रणाली में कई अमेरिकी कल पुर्ज़े लगाए गए हैं, जो किफ़ायती दरों पर इज़रायल को दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि इस आयरन डोम मिसाइल का उपयोग सन् 2011 से किया जा रहा है। लेकिन अमेरिका ने इसे अपनी तत्काल जरूरतों के हिसाब आयात करने का फ़ैसला किया है।