Fri. Mar 29th, 2024

अमेरिका ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के प्रमुखों पर किया इनाम घोषित

Share this News

वाशिंगटन, 09 मार्च (हि.स.)। अमेरिका ने तहरीक- ए- तालिबान पाकिस्तान ( टीटीपी) के प्रमुख मौलाना फजलुल्लाह की सूचना देने पर 50 लाख डॉलर ईनाम देने की घोषणा की है। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। इतना ही नहीं न्याय के एवज में इनाम कार्यक्रम के तहत अमरिका ने जमात-उल-अहरार के अब्दुल वली और लश्कर-ए- इस्लाम क मंगल बाग के लिए भी 30-30 लाख डॉलर के इनाम की घोषणा की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, सूचना के आधार पर फजलुल्लाह और अन्य दो सरगानाओं की गिरफ्तारी होने पर यह ईनामी राशि दी जाएगी। तहरीक- ए- तालिबान पाकिस्तान एक आतंकवादी संगठन है जो पाकिस्तान के भीतर और अफगानिस्तान में आतंकवादी हमलों को अंजाम देता है। उधर, जमात- उल- अहरार वह आतंकी संगठन है जो टीटीपी से अलग हो गया है, जबकि लश्कर- ए- इस्लाम पाकिस्तान के खैबर जनजातीय एजेंसी में है और उसके आस- पास के इलाकों में सक्रिय है। विदित हो कि पाकिस्तान की विदेश सचिव तहमीना जंजुआ के व्हाइट हाउस और विदेश मंत्रालय समेत ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठकें करने के बाद यह घोषणा की गई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि टीटीपी पूर्वी अफगानिस्तान के जनजातीय इलाकों में सक्रिय एक आतंकवादी संगठन है। इसके अल- कायदा से नजदीकी रिश्ते रहे हैं।