अमेरिका में सेसना 414 विमान दो मंज़िला मकान की छत से टकराया, 5 मरे, 2 घायल

Share this News

लॉस एंजेल्स 04 फ़रवरी (हिस)। ओरेंज काउंटी के उपनगर योरबा लिंडा में रविवार की दोपहर बाद एक छोटा विमान सेसना 414 एक दो मंज़िला मकान की छत से टकरा गया। इस दुर्घटना में पायलट समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
ओरेंज काउंटी के शेरिफ के अनुसार, यह छोटा निजी विमान दोपहर बाद म्यूनिसिपल एयर पोर्ट से उड़ा था। विमान के उड़ते ही उसकी दिशा बदल गई और वह अकस्मात बायीं ओर चला गया। थोड़ी दूर जाने के बाद यह योरबा लिंडा के एक दो मंज़िला मकान की छत से जा टकरा गया। उस समय मकान के अंदर दो महिलाएं और दो पुरुष थे। देखते ही देखते विमान में आग लग गई और उसके टुकड़े दूर-दूर तक बिखर गए।
इस दुर्घटना में घायल दो लोगों को समीप के अस्पताल में पहुंचा दिया गया है। विमान दुर्घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी रविवार देर रात तक नहीं मिल सकी।