Thu. Sep 25th, 2025

आस्ट्रेलिया ने भी रूस के दो राजनयिकों को देश से निकाला

Share this News

सिडनी, 27 मार्च (हि.स.) | अमेरिका के बाद अब आस्ट्रेलिया ने भी मंगलवार को रूस के दो राजनयिकों को देश से निकालने की प्रक्रिया में लग गया है | इससे पूर्व सोमवार को देर शाम अमेरिका ने 60 रूसी राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया था | उल्लेखनीय है कि डबल जासूस सर्गेई स्क्रिपल पर ब्रिटेन में रासायनिक हमले के मामले में रूस के खिलाफ अमेरिका समेत दुनिया के कई बड़े देश एकजुट हो गए हैं जिसके कारण इस तरह की कार्रवाई हो रही है |
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आस्ट्रेलिया सरकार ने जाँच में पाया है कि वहां के भी दो रुसी राजनयिक इस मामले में संलिप्त पाए गए है |