Mon. Oct 20th, 2025

इमरान खान की पार्टी में टिकट के लिए घमासान

Share this News

इस्लामाबाद, 01 जुलाई (हि.स.)। पाकिस्तान में इमरान खान पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ में टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है। एक प्रत्याशी के टिकट कटने से उन्हें दिल का दौरा भी पड़ गया। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, टिकट नहीं मिलने या फिर किसी और को टिकट मिलने से नाराज़ पार्टी नेता और कार्यकर्ता इमरान खान के निवास के पास धरना दे रहे हैं। समाचार पत्र जंग की रिपोर्ट के मुताबिक, तहरीक-ए-इंसाफ़ के प्रमुख इमरान ख़ान ने कहा कि अगर टिकटों का मसला समाप्त हो जाए तो वह चैन की सांस ले सकेंगे और ऊपर वाले (भगवान) का शुक्रिया अदा करेंगे। अख़बार जंग के मुताबिक़, एक उम्मीदवार को पहले टिकट मिलने और फिर टिकट वापस लेने के कारण दिल का दौरा पड़ गया। दरअसल, पंजाब विधानसभा की सियालकोट सीट से पहले आबिद जावेद को इमरान ख़ान की पार्टी ने टिकट दिया था, लेकिन फिर पार्टी ने उन्हें सिंबल देने से मना कर दिया। इसका उनके पर इतना गहरा असर पड़ा कि उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। फ़िलहाल वो ख़तरे से बाहर हैं।