Wed. Apr 24th, 2024

उत्तर कोरिया और अमेरिका के संबंधों को लेकर भारत ने जताई खुशी

Share this News

नई दिल्ली, 09 मार्च (हि.स.)। उत्तरी कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) के बीच बेहतर संबंधों को लेकर मिल रहे संकेतों पर भारत सरकार ने संतुष्टि जताई है। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत हमेशा से कोरिया प्रायद्वीप में शांति स्थापना और स्थिरता का समर्थक रहा है। ऐसे में यदि उत्तरी कोरिया और यूएस के बीच संबंधों को लेकर बेहतरी के संकेत मिल रहा है तो ये विश्व शांति के लिए एक अच्छा संकेत है। शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत सरकार उत्तरी कोरिया- अमेरिका के बीच बातचीत की संभावना को लेकर मिल रहे संकेतों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती है। भारत सरकार हमेशा से चाहती है कि कोरियाई प्रायद्वीप में शांति स्थापित हो और प्रशासन में स्थिरता कायम रहे। यदि उत्तरी कोरिया और यूएस के बीच बेहतर संबंधों की कोशिश होती है, तो भारत इसका हमेशा की तरह समर्थन करेगा। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में खबरें हैैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प और उत्तरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की मई माह में मुलाकात हो सकती है। बताया जा रहा है कि उत्तरी कोरिया की ओर से बाकायदा एक निमंत्रण अमेरिकी राष्ट्रपति को भेजा गया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। वैसे इस बात की आधिकारिक पुष्टि अमेरिकी सरकार या उत्तरी कोरिया की सरकार की ओर से नहीं हुई है। हाल ही महीनों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प और उत्तरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीच तीखी नोंक-झोंक सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए सामने आई। दोनों ही एक-दूसरे को नाभिकीय हथियारों के प्रयोग की धमकी देते दिखे। इसे लेकर विश्वस्तर पर तीसरे युद्ध की आशंका को लेकर बात होने लगी थी।