Sat. Sep 27th, 2025

ट्रंप ने पुलवामा हमले को बताया भयावह

Share this News

वॉशिंगटन, 20 फरवरी (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले को भयावह बताया है।
ट्रंप ने कहा कि हमें रिपोर्ट मिल रही है कि यह हमला जैश-ए-मोहम्मद ने किया है| हम जल्द ही इस पर विस्तार से बयान देंगे।
यूएस स्टेट विभाग के अधिकारी रॉबर्ट पैलेडीनो ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में यूएस भारत के साथ खड़ा है| उन्होंने कहा कि भारत को आत्मसुरक्षा का पूरा अधिकार है।
इस हमले में पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पेलेडीनो ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम भारत को पूरा-पूरा सहयोग देंगे।
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर आतंकियों के आत्मघाती दस्ते ने हमला कर दिया था जिसमें 40 जवानों की मौत हो गई थी।