Thu. Oct 30th, 2025

ट्रम्प और किम हनोई में मिलेंगे

Share this News

वॉशिंगटन, 22 फरवरी (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के किम जोन उंग 27 और 28 फरवरी को हनोई में शिखर वार्ता करेंगे।
इससे पहले दोनों के बीच 12 जून को सिंगापुर में मुलाकात हुई थी। यह बैठक अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच संबंधो को सुधारने के लिए की गई थी।
एक अधिकारी ने बताया कि दोनों नेता साथ में भोजन करेंगे और उत्तर कोरिया में परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य की रुपरेखा तैयार करने के लिए विस्तृत बैठक करेंगे। इस बैठक में ट्रंप के साथ विदेश मंत्री माइक पोंपियों भी हिस्सा लेंगे।