Sat. Sep 27th, 2025

ट्रम्प के इमरजेंसी आदेश को अदालत में चुनौती

Share this News

लॉस एंजेल्स, 19 फरवरी (हि.स.)| डेमोक्रेट कैलिफोर्निया के नेतृत्व में 16 राज्यों ने सोमवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से इमरजेंसी घोषित करने और दीवार निर्माण के लिए फंड जुटाए जाने के आदेश को अदालत में चुनौती दी है। यह मुकदमा कांग्रेस के अधिकारों की अवहेलना किए जाने के फलस्वरूप उत्तरी कैलिफोर्निया डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में किया गया है। डेमोक्रेट ने राष्ट्रपति के हर संभव प्रयासों को निष्फल किए जाने की घोषणा की है। कैलिफोर्निया के अटार्नी जनरल जेवियर बिसेरा ने सोमवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है और वह उन्हें अदालत तक घसीट कर लाने में हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि संविधान के अंतर्गत वह राष्ट्रपति को एकाकी तौर पर अधिकारों के इस्तेमाल करने और करदाताओं के डालर से दीवार बनाए जाने की इजाजत नहीं दे सकते। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राष्ट्रपति के आदेश के खिलाफ निषेधाज्ञा जारी करवाना है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने भी ट्रम्प के इमरजेंसी के आदेश को गैरकानूनी बताया है। ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान अमेरिका – मेक्सिको की दो हजार मील लंबी सीमा पर दीवार बनाए जाने का रिपब्लिकन मतदाताओं से वादा किया था।