“डंपिंग बंद हो”: ट्रंप ने भारतीय चावल और कनाडाई उर्वरक पर कार्रवाई का संकेत दिया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को फिर आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने साफ कहा कि वह भारत और कनाडा से आने वाले कुछ कृषि आयात पर नए टैरिफ लगा सकते हैं। उन्होंने यह संकेत उस समय दिया जब अमेरिकी किसान लगातार शिकायत कर रहे हैं कि सस्ते विदेशी उत्पाद उनकी कमाई को चोट पहुँचा रहे हैं। ब्लूमबर्ग ने बताया कि अमेरिका, भारत और कनाडा के बीच ट्रेड डील पर बातचीत अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुँची है।ट्रंप ने यह टिप्पणी व्हाइट हाउस में आयोजित एक राउंडटेबल के दौरान की। बैठक में कृषि सचिव ब्रुक रोलिंस, कई सांसद और किसान मौजूद थे। किसानों ने ट्रंप को राहत पैकेज देने के लिए धन्यवाद दिया। ट्रंप ने इस दौरान अमेरिकी किसानों के लिए 12 अरब डॉलर की सहायता की घोषणा भी की।

किसानों ने कहा कि भारत और थाईलैंड जैसे देशों से आने वाला सस्ता चावल और अन्य फसलें स्थानीय बाजार में उनकी पकड़ कमजोर कर रही हैं। वे बोले कि कम कीमत वाले आयात से उनके उत्पाद पिछड़ जाते हैं। कुछ किसानों ने तो सीधा आरोप लगाया कि विदेशी माल उनके नुकसान का कारण बन रहा है।
ट्रंप ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वह भारतीय चावल के “डंपिंग” की शिकायत को गंभीरता से लेंगे। उन्होंने दो टूक कहा, “वे ऐसा नहीं कर सकते। मैंने सुना है कि वे ऐसा कर रहे हैं। यह गलत है। उन्हें टैरिफ देना चाहिए।” इसके बाद उन्होंने अमेरिकी ट्रेज़री सचिव स्कॉट बेसेंट से पूछा, “भारत को चावल पर कोई छूट क्यों है?”

बेसेंट ने बताया कि दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर काम जारी है। ट्रंप ने जवाब दिया, “उन्हें डंपिंग नहीं करनी चाहिए। हम इसे रोकेंगे।”
ट्रंप ने कनाडा पर भी कड़ा संकेत दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका में इस्तेमाल होने वाला काफी खाद कनाडा से आता है। उन्होंने कहा कि वह घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए कनाडाई खाद पर भी “कड़े टैरिफ” लगा सकते हैं। उन्होंने कहा, “अगर ज़रूरत पड़ी, तो हम सख्त टैरिफ लगाएंगे। हमें अपना उत्पादन बढ़ाना होगा, और हम कर सकते हैं।”

इस साल की शुरुआत में भी ट्रंप ने भारत पर भारी शुल्क लगाया था। उन्होंने भारतीय सामान पर 50% टैरिफ लागू किया, जिसमें 25% “रूस से तेल खरीदने” का दंडात्मक शुल्क शामिल था।
अब ट्रंप का नया बयान दिखाता है कि वह चुनावी माहौल में किसान नाराज़गी को शांत करना चाहते हैं। दूसरी ओर, भारत और कनाडा को यह संदेश मिला है कि अमेरिका व्यापार वार्ता के दौरान सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा।

ट्रंप की चेतावनी से साफ है कि आने वाले हफ्तों में अमेरिका के कृषि आयात पर बड़ा असर पड़ सकता है, और वैश्विक व्यापार तनाव एक बार फिर तेज़ हो सकता है।
