Thu. Sep 25th, 2025

नासा का यान ‘पारकर सोलर प्रोब’ मिशन पर रवाना

Share this News

केपकेनवेरल, 12 अगस्त (हि.स.)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सूर्य के अध्ययन के लिए अपने यान ‘पारकर सोलर प्रोब’ को फ्लोरिडा के केपकेनवेरल से रविवार को रवाना कर दिया। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

रिपोर्ट के अनुसार, नासा के यान पारकर सोलर प्रोब को रविवार 3 बज कर 31 मिनट पर भारी रॉकेट डेल्टा IV से प्रक्षेपित किया गया। यह यान इतिहास में सबसे तेज गति से चलने वाली मानव निर्मित वस्तु साबित होगा जो सूर्य के व्यवहार के रहस्य पर से पर्दा उठाने का प्रयास करेगा। विदित हो कि मौसमी हवाओं के कारण 11 अगस्त को इसका प्रक्षेपण नहीं हो सका था।

इस यान का नाम प्रसिद्ध खगोलशास्त्री यूजिन पारकर (91) के नाम पर रखा गया है जिन्होने साल 1958 में सौर पवन के बारे में जानकारी दी थी। यह यान 38 लाख मील की दूरी तय कर सूर्य के बाहरी वातावरण में प्रवेश करेगा और इस तारे का नजदीक से अध्ययन करेगा। इसकी बनावट इस तरह की है कि यह उच्च तापमान होने के बावजूद अपना काम करेगा और इस पर तापमान का असर नहीं पड़ेगा।