Thu. Oct 16th, 2025

नेपाल में विद्या देवी भंडारी ने दूसरी बार ली राष्ट्रपति पद की शपथ

Share this News

काठमांडू, 14 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रपति विद्या देवी भांडारी ने बुधवार को दूसरी बार पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश गोपाल पराजुली ने उन्हें यहां शपथ दिलाई। विदित हो कि भंडारी ने मंगलवार को भारी बहुमत से राष्ट्रपति का चुनाव जीता। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेपाली कांग्रेस की उम्मीदवार और सांसद कुमारी लक्ष्मी राय को पराजित किया। मुख्य चुनाव आयुक्त अयोध्या प्रसाद यादव ने उन्हें उसी दिन शाम में जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।