Wed. Apr 17th, 2024

भारत के साथ संबंध मजबूत करना चाहता है चीन

Share this News

बीजिंग, 12 मार्च (हि.स.)। चीन भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध सुधारना चाहता है और परस्पर हित के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना चाहता है। ये बातें चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने सोमवार को कहीं। उन्होंने कहा कि चीन भारत के साथ मतभेदों को दूर करेगा और द्विपक्षीय संबंधों को पटरी पर लाएगा। उधर, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत-चीन संबंध इस क्षेत्र समेत पूरे विश्व के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत भी चीन के साथ द्विपक्षीय संबंध मजबूत करना चाहता है और परस्पर सम्मान और हितों की रक्षा के साथ मतभेदों का निपटारा करना चाहता है। इस पर लू कांग ने कहा कि चीन ने भारत की चिंताओं पर ध्यान दिया है। विदित हो कि इससे पहले चीनी विदेश मंत्री ने भी भारत के साथ संबंध सुधारने की बात कही थी।