Thu. Sep 25th, 2025

वेनेजुएला में शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस

Share this News

कराकास, 22 अगस्त (हि.स.)। वेनेज़ुएला के कई भागों में बुधवार को भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए। राजधानी कराकास में भी झटके महसूस किए गए हैं और यहां इमारतों को खाली कराया गया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजेंसी एफे न्यूज के अनुसार, अब तक भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।अमरीका के भूगर्भ वैज्ञानिकों ने रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7 मापी है जबकि वेनेजुएला के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.3 थी। भूकंप का केंद्र त्रिनिदाद और टोबागो के निकट बताया जा रहा है।