Mon. Dec 22nd, 2025

वेनेजुएला सेना निकोलस मदुरो को सहयोग देना बंद करे: ट्रम्प

Share this News

मियामी,19 फरवरी (हि.स.)। अमेरिकी रसद और दवाओं से भरे ट्रक वेनेजुएला-कोलंबिया सीमा पर खड़े है जो 23 फरवरी को राष्ट्रपति निकोलस मदुरो की सेना के सभी संभव प्रयासों के बावजूद वेनेजुएला में घुसने का प्रयास करेंगे। मदुरो सरकार ने अपने देश की सीमाओं को सील कर दिया है और अमेरिकी रसद को रोकने के आदेश जारी किए है। इसके लिए वेनेजुएला सेना को आदेश दिए गए हैं।
उधरअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला सेना से अपील की है कि वह राष्ट्रपति मदुरो का सहयोग देना बंद करे तथा भूख और बीमारी से जूझ रहे लाखों लोगों की मदद के लिए रसद और दवाओं से भरे ट्रकों को बिना किसी रोक टोक के सीमा में प्रवेश करने दें।
ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका सहित दुनिया भर के देश आर्थिक तंगी से जूझ रहे वेनेजुएला की आर्थिक मदद करने के लिए तैयार हैं।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका, कनाडा, यूरोप और लेटिन अमेरिका सहित 12 से अधिक देशों ने मदुरो के राष्ट्रपति चुनाव में भारी गड़बड़ी किए जाने तथा राष्ट्रपति पद पर आसीन होने के निर्णय के खिलाफ वेनेजुएला की नेशनल असेंबली के स्पीकर जुआन गुइडो ने खुद को राष्ट्रपति घोषित कर दिया था। गुइडो ने इसे संवैधानिक व्यवस्था करार देते हुए अंतरिम सरकार के तहत फिर से राष्ट्रपति चुनाव कराए जाने के लिए देश भर में आंदोलन छेड़ा हुआ है।
इस पर मदुरो ने राष्ट्रपति पद से हटने से इनकार कर दिया है और सेना की मनुहार कर उसे अपने साथ ले लिया है। मदुरो के साथ रूस, चीन और क्यूबा खड़े हैं। ट्रम्प ने मियामी में कहा कि मदुरो की सरकार के दावों का साथ देने वालों का खुद का भविष्य दांव पर लगा है। अमेरिका ने पिछले सप्ताह अपने वायु सेना के कार्गो विमानों के जरिए वेनेजुएला के पड़ोसी देश कोलंबिया में रसद और दवाएं भिजवाई थीं।