Sat. Oct 25th, 2025

संयुक्त राष्ट्र में निक्की हेले की जगह कनाडाई राजदूत नियुक्त

Share this News
No

वॉशिंगटन, 23 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा स्थित अपनी राजदूत केली नाइट क्राफ्ट को संयुक्त राष्ट्र का राजदूत बना दिया है।
भारतीय मूल की निक्की हेले के त्यागपत्र दिए जाने के बाद यह पद करीब दो माह से खाली था। ट्रम्प ने शुक्रवार की सुबह ट्वीट करते हुए केली नाइट क्राफ्ट की सराहना करते हुए कहा कि केली ने कनाडा में राजदूत पद पर रहते हुए बेहतर काम किया है। इससे पूर्व ट्रम्प ने विदेश विभाग में प्रवक्ता हीथर नएर्ट को नामित किया था, लेकिन उन्होंने पारावारिक कारणों से अपना नाम वापस ले लिया था।