Sat. Oct 18th, 2025

हमजा बिन लादेन की सूचना देने वाले को दस लाख डॉलर देगा अमेरिका

Share this News

वाशिंगटन, 01 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्‍ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा के सरगना रहे ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन का पता बताने वाले को अमेरिका 10 लाख डॉलर देगा। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट के माध्यम से इसकी घोषणा की है।
मंत्रालय ने कहा है कि हाल ही में हमजा ने अमेरिका पर हमला करने की अपील की थी। हमजा की उम्र 30 साल बताई जाती है।
अमेरिकी प्रशासन ने दो वर्ष पहले हमजा को वैश्विक आतंकी घोषित किया था। हमजा ने मोहम्मद अट्टा की बेटी से शादी की थी, जिसने 11 सितम्बर,2001 में चार में से एक विमान की उड़ान भरते हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डबल्यूटीओ) न्यूयॉर्क, पर हमला किया था। वायु सेना की एक विशेष टीम ने पाकिस्तान के एब्बोटाबाद में जब ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था, तब उस मकान में एक ऐसा पत्र मिला था जिसमें हमजा को आतंकवादी के रूप में तैयार किए जाने का उल्लेख किया गया था।
विदेश मंत्रालय को आशंका है कि ओसामा का बेटा हमजा उसका प्रिय रहा होगा, जिसे वह अलकायदा का सरगना बनाना चाहता होगा।
डिप्लोमैटिक सिक्योरिटी में सहायक सचिव माइकल एवानाफ ने आशंका व्यक्त की है कि हमजा अफगान-पाकिस्तान बॉर्डर स्थित किसी स्थान पर डेरा जमाया होगा। हमजा ने कई वर्ष अपनी मां के साथ ईरान में बिताया था, जहां उसकी शादी हुई होगी। ऐसी भी रिपोर्ट आ रही है कि वह पाकिस्तान, अफगानिस्तान या सीरिया में भी कहीं हो सकता है।