Thu. Apr 18th, 2024

कवि व शायर ऐनुल बरौलवी की तीन भोजपुरी गजल-संग्रह पुस्तक का हुआ भव्य लोकार्पण 

Share this News

कवि व शायर ऐनुल बरौलवी की तीन भोजपुरी गजल-संग्रह पुस्तक का हुआ भव्य लोकार्पण

रिपोर्ट – अभिषेक आनंद

छपरा। हबीब भोजपुरी विकास मंच , छपरा (सारण) के तत्वावधान में समारोह आयोजित कर दिनांक 12 सितम्बर को छपरा के होटल राज लक्ष्मी के सभागार में देश के जाने-माने प्रसिद्ध कवि व शायर ऐनुल बरौलवी की तीन पुस्तकों का लोकार्पण कीर्तिमान स्थापित किया। ये तीनों पुस्तकें भोजपुरी गजल-संग्रह हैं – आँखिन भादो मास , साँच जिनगी के और सुरुज मुट्ठी में। ऐनुल बरौलवी हिंदी , भोजपुरी एवं उर्दू के मशहूर कवि एवं शायर हैं। इनकी हिंदी , भोजपुरी और उर्दू की दर्ज़नों पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। ऐनुल बरौलवी गोपालगंज ज़िले के बरौली के रहने वाले हैं और पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से अपनी सैंतीस वर्षों की सेवा पूरी कर सकुशल सेवानिवृत्त हैं।

इस भव्य पुस्तक लोकार्पण , सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि एमएलसी प्रो० (डाॅ०) वीरेंद्र नारायण यादव , विशिष्ट अतिथि प्रो० (डाॅ०) लालबाबू यादव एवं चंद्रकेतु नारायण सिंह थे। डाॅ० जौहर शफियाबादी की अध्यक्षता में पुस्तक लोकार्पण , सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। अन्य आमंत्रित अतिथियों में डाॅ० मन्नू राय , डाॅ० जनार्दन सिंह , डाॅ० सुभाष सिंह , डाॅ० शहज़ाद आलम , मो० नसीम अख़्तर , आमिर हम्ज़ा , कमलाकर शंभु , प्रो० पी राज सिंह , डाॅ० इरशाद अहमद , मेहदी शाॅ , वसीम रज़ा , डब्बू जी , बिमलेंदु भूषण पाण्डेय , उदय नारायण सिंह , पप्पू खान , रणजीत कुमार , अख़्तर परवेज आदि थे। मंच का संचालन डाॅ० उमाशंकर साहु ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया और पुस्तकों के भव्य लोकार्पण के बाद हबीब भोजपुरी विकास मंच , छपरा द्वारा जिन मंचासिन अतिथियों , स्थानीय पत्रकारों , समाजसेवियों , कवयित्री एवं कवियों को अंग – वस्त्र , सम्मान पत्र , मेमेंटो एवं पुष्प- हार देकर सम्मानित किया गया उनके नाम हैं – विधान परिषद सदस्य प्रो० डा० वीरेंद्र नारायण यादव को “बज़्म-ए-हबीब सम्मान” , डा० लालबाबू यादव और डा० जौहर शफियाबादी को “हबीब शिखर सम्मान”, विद्या भूषण श्रीवास्तव , किशोर कुमार , कमलाकर उपाध्याय , स्व० गुड्डू राय , संजय भारद्वाज , मनोरंजन पाठक , अली ज़ाकिर , संतोष गुप्ता , सत्य प्रकाश यादव , आरती साहनी , मो० सुल्तान इदरीसी , भँवर किशोर सिंह , नदीम अख़्तर अंसारी , मो० रेयाजुद्दीन अहमद , डा० मन्नू राय को “कोरोना वारियर अवार्ड , डा० जनार्दन सिंह एवं आरती आलोक वर्मा , रविश कुमार सिंह शानू , आचार्य शुभ नारायण सिंह शुभ , राजेंद्र गुप्त को “हबीब भोजपुरी सेवी सम्मान से अलंकृत किया गया।

इसके बाद एक शानदार कवि सम्मेलन हुआ जिसका श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया। सभागार खचाखच भरा हुआ था और तालियों की गड़गड़ाहट और वाह-वाह से गूंज रहा था। काव्य-पाठ करने वाले कवि , कवयित्री व शायरों के नाम – सुहैल अहमद हाशमी , निर्भय नीर , डा० अमरेंद्र सिंह बुलेट , डा० उमाशंकर साहू , कवींद्र कुमार , डा० देवेंद्र कुमार सिंह , शालिनी कुमारी , प्रियंका कुमारी , शुभ नारायण सिंह शुभ , रविश कुमार शानू , सुजीत कुमार सौरभ , कृष्ण मेनन , प्रो० शकील अनवर , डा० मोअज़्ज़म अज़्म , प्रो० शमीम अहमद , राकेश कुमार विद्यार्थी , सुरेश चौबे , विजेन्द्र तिवारी , शैलेन्द्र कुमार साधु , आरती आलोक वर्मा , बैतुल्लाह बैत , नज़मुल्लाह नज़्म , अनिल गुप्ता , शाहिद जमाल आदि हैं।